IPL 2023: हार्दिक ने की गायकवाड़ की तारीफ, उन्हें बताया भारतीय टीम का आगामी सुपरस्टार
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है। हार्दिक ने कहा, "अगर रुतुराज इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे। उनका खेल बेहतरीन है। जब समय आएगा तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम उन्हें समर्थन देगी।" गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले ही मुकाबले में GT के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी।
गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद हारी CSK
पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए। गायकवाड़ के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका जिसके कारण CSK 178/7 का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में GT ने शुभमन गिल द्वारा खेली गई 36 गेंदों में 63 रनों की पारी के बदौलत मैच 4 गेंद शेष रहते जीत लिया था। इस मैच में दोनों टीमों ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया।
इस खबर को शेयर करें