IPL 2023: MI को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची LSG, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रन से हराकर अपनी सातवीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही LSG ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 178 रन के लक्ष्य को MI की टीम ईशान किशन के अर्धशतक के बावजूद हासिल नहीं कर सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल ने 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 177/3 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में रोहित और किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। किशन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष दिखाया लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी थी। MI पूरे ओवर खेलकर 172/5 का स्कोर ही बना सकी।
स्टोइनिस ने IPL में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी के लिए आए स्टोइनिस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में स्टोइनिस का तीसरा अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने क्रुणाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 82 रन की उपयोगी साझेदारी की। उन्होंने 47 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 89* की पारी खेली। पारी का 18वां ओवर फेंकने आए क्रिस जॉर्डन के ओवर में स्टोइनिस ने 24 रन बटोरे थे।
स्टोइनिस ने टी-20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे किए
स्टोइनिस ने आज 8 छक्के लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे किए हैं। उनके अब 232 टी-20 मैचों में 206 छक्के हो गए हैं।
डिकॉक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए
LSG के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक आज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने 307 टी-20 मैच में ये आंकड़ा छूआ है। वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ चौथे दक्षिण अफ्रीकी हैं। उनसे पहले डेविड मिलर (9,617), एबी डिविलियर्स (9,424) और फाफ डु प्लेसिस (9,182) टी-20 क्रिकेट में ये कारनामा कर चुके हैं।
हरभजन के क्लब में शामिल हुए चावला
इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी करने वाले पीयूष चावला ने आज 3 ओवरों में 26 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने IPL 2023 में अब तक 13 मैचों में 19.14 की औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट ले लिए हैं। इसके साथ ही वह पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह (2013) के बाद MI की ओर से एक सीजन में 20 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं।
ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपने IPL करियर का 15वां और मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 39 गेंदों में 59 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे किशन, रवि बिश्नोई का शिकार बने। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कप्तान रोहित के साथ मिलकर 90 रन की साझेदारी की थी।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची LSG
इस जीत के बाद LSG के अब 15 अंक (+0.304) हो गए हैं। वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर LSG अपना आखिरी मैच जीतने में सफल होती है, तो निश्चित ही प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। आज शिकस्त झेलने वाली MI अब चौथे स्थान पर खिसक गई है। उनके 14 अंक (-0.128) हैं। MI को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच को जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।