IPL 2023: LSG ने MI को दिया 178 रन का लक्ष्य, स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 177/3 का स्कोर बनाया है। इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में LSG से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 89* रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन का योगदान दिया है। MI से जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट लिए हैं। LSG की पारी पर नजर डालते हैं।
LSG की रही खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए LSG की खराब शुरुआत रही और 12 के स्कोर पर ही दीपक हूडा (1) आउट हो गए। उन्हें पारी के तीसरे ओवर के दौरान बेहरेनडॉर्फ ने आउट कर दिया। अगले बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ अपना खाता भी नहीं खेल सके और अपनी पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। खराब शुरुआत के बाद LSG को अपना तीसरा झटका 35 के स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा। वह 16 रन बनाकर आउट हुए।
49 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रिटायर हर्ट हुए क्रुणाल
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान क्रुणाल और स्टोइनिस ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस जोड़ी ने मिडिल ओवर्स के दौरान अच्छी बल्लेबाजी करते हुए LSG की पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रुणाल को दौड़ने में समस्या होने लगी और वह 117 के टीम स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए। मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने 42 गेंदों में 49 रन बनाए।
स्टोइनिस ने लगाया शानदार अर्धशतक
जब LSG ने 35 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में भी अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने क्रुणाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 82 रन की उपयोगी साझेदारी की। उन्होंने पारी का 18वां ओवर फेंकने आए क्रिस जॉर्डन के ओवर में 24 रन बटोरे। उन्होंने 47 गेंदों में 89* रन बनाए।
ऐसी रही MI की गेंदबाजी
MI से बेहरेनडॉर्फ ने अपने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने पॉवरप्ले के दौरान ही अपने दोनों विकेट ले लिए थे। पीयूष चावला के खाते में 1 विकेट आया। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 26 रन दिए। क्रिस जॉर्डन आज महंगे साबित हुए। उन्होंने 12.50 की इकॉनमी रेट से 50 रन लुटाए। वह कोई विकेट भी नहीं ले सके। कैमरून ग्रीन और रितिक शौकीन आज कोई विकेट नहीं ले सके।