IPL 2023: LSG ने बनाया IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, मेयर्स-स्टोइनिस की उम्दा पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 38वें मुकाबले में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। LSG ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। दूसरी ओर PBKS की ओर से कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। आइए LSG टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में LSG की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
LSG के लिए पावरप्ले का खेल काफी शानदार रहा। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बटोर लिए। हालांकि, इस दौरान टीम को कप्तान केएल राहुल (12) और काइल मेयर्स (54) के रूप में 2 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाने पड़े। पावरप्ले का पूरा खेल मेयर्स के नाम रहा। उन्होंने इस दौरान ही केवल 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। PBKS की ओर से रबाडा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया।
ऐसी रही LSG की बल्लेबाजी
LSG ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाया। पहले विकेट के लिए मेयर्स और राहुल ने 21 गेंदों में 41 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत की। दूसरे विकेट के लिए मेयर्स ने आयुष बदोनी (43) के साथ मिलकर 33 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस और बदोनी ने 47 गेंदों में ही 89 रन जोड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की। अंत में निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए।
LSG ने बनाया अपना उच्चतम स्कोर, IPL इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ
LSG ने इस मुकाबले में IPL इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। इससे पूर्व टीम का लीग में उच्चतम स्कोर 213/9 का था जो उसने RCB के खिलाफ इसी सीजन में बनाया था। यह लीग के इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस मुकाबले में LSG के कप्तान राहुल बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल कर ली। राहुल (2,186) IPL में 50 पारियों के बाद संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर की बराबरी हासिल कर ली। इस सूची में दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (1,683) और तीसरे नंबर पर विराट कोहली (1,647) हैं।
स्टोइनिस का छठा IPL अर्धशतक, इस सीजन का दूसरा
इस मुकाबले में LSG को रिकॉर्डतोड़ स्कोर तक पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय स्टोइनिस को जाता है। उन्होंने 180.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का छठा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 31 गेंद में ही पूरा कर लिया। स्टोइनिस LSG टीम के लिए चौथे सबसे अधिक रन (372) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
मेयर्स का चौथा IPL अर्धशतक, सभी इसी सीजन में
सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। उन्होंने 225.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 24 गेंद में 54 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने मात्र 20 गेंद में ही पूरा कर लिया। मेयर्स अपनी टीम के लिए इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
PBKS के गेंदबाजों की जोरदार पिटाई
PBKS के गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस मैच में राहुल चाहर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 10.00 से ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। चाहर ने 4 ओवर में 7.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 29 रन दिए। रबाडा शुरुआती दोनों सफलता दिलाने के बाद कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। लियाम लिविंग्स्टोन ने एकमात्र ओवर में 19 रन लुटा दिए, वह बडोनी को आउट करने में कामयाब रहे।