
PBKS बनाम LSG: काइल मेयर्स ने इस सीजन में लगाया अपना चौथा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (54) खेली है।
जबरदस्त लय में चल रहे मेयर्स का यह मौजूदा सीजन में कुल चौथा अर्धशतक है।
उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/5 का स्कोर बनाया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मेयर्स की ताबड़तोड़ पारी
मेयर्स शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे और पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह के ओवर में उन्होंने 4 चौके लगा दिए।
इसके बाद उन्होंने सिकंदर रजा के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी।
उन्होंने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मेयर्स 24 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए।
IPL 2023
इस सीजन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं मेयर्स
मेयर्स ने मौजूदा सीजन में 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 37.12 की औसत से 297 रन बना लिए हैं।
इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 160.54 की रही है। वह अब तक 26 चौके और 20 छक्के लगा चुके हैं।
उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में क्रमश: 29, 51, 24 और 54 के स्कोर बनाए हैं।
उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है, जिस पर वह अब तक खरे उतरे हैं।
लेखा-जोखा
LSG ने दिया 258 रन का लक्ष्य
PBKS के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए हैं।
LSG से मेयर्स के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी (72) खेली है। वहीं निकोलस पूरन (45) और आयुष बडोनी (43) ने भी उपयोगी योगदान दिया है।
यह LSG का सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया है। इसके साथ-साथ यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। बता दें कि RCB के नाम IPL इतिहास का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड (263/5) दर्ज है।