IPL 2023: KKR को हराकर LSG ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। यह मौजूदा सीजन में उनकी 8वीं जीत है। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 176/8 का स्कोर बनाया। जवाब में KKR की टीम 175/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पॉवरप्ले के बाद 55/1 के स्कोर वाली LSG का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और टीम ने 73 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। संकट की घड़ी में निकोलस पूरन ने अर्धशतक (58) लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में KKR से जेसन रॉय (45) और वेंकटेश अय्यर (24) ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद KKR ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। मुश्किल घड़ी में रिंकू ने अर्धशतक लगाया, लेकिन मैच नहीं जिता सके।
पूरन ने इस सीजन में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
जब LSG ने अपना पांचवा विकेट खो दिया था, तब पूरन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरन ने लगातार गिर रहे विकेटों के बावजूद अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। उन्होंने 30 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। मौजूदा सीजन में उन्होंने 32.55 की औसत से 358 रन बनाए हैं।
अर्धशतक से चूके रॉय
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉय ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 61 रन की साझेदारी भी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रॉय अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अपने IPL करियर में उन्होंने 21 मैच खेले हैं, जिसमें 32.32 की औसत से 614 रन बना लिए हैं।
रिंकू सिंह ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
रिंकू सिंह ने एक बार फिर दबाव में अच्छी पारी खेलकर सबका दिल जीता। उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 450 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पारी का 19वां ओवर फेंकने आए नवीन-उल-हक की शुरुआती 3 गेंदों में चौके लगाकर मैच को रोमांचक कर दिया था। उन्होंने महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था। उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
बिश्नोई ने टी-20 करियर में पूरे किए अपने 100 विकेट
रवि बिश्नोई ने टी-20 करियर के 86वें मैच में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। विपक्षी टीम के कप्तान नितीश राणा उनका 100वां शिकार बने। आज बिश्नोई ने अपने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
LSG ने हासिल किया प्लेऑफ का टिकट
यह LSG की 14 मैचों के बाद आठवीं जीत है। उन्होंने अब 17 अंको के साथ अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वह गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। दूसरी तरफ KKR का सफर इस सीजन में समाप्त हो गया है। उन्होंने 14 में से 6 मैच जीते और 8 में शिकस्त झेली थी।