Page Loader
KKR बनाम LSG: निकोलस पूरन ने 28 गेंद में जड़ा सीजन का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
निकोलस पूरन ने लगाया सीजन का दूसरा अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@LucknowIPL)

KKR बनाम LSG: निकोलस पूरन ने 28 गेंद में जड़ा सीजन का दूसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

May 20, 2023
09:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में LSG ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाए। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने 28 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक लगाया। वह 30 गेंदों पर 58 रन (4 चौके, 5 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे।

प्रदर्शन

पूरन ने जड़ा सीजन का दूसरा अर्धशतक

पूरन का यह इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है। वह अब तक 14 पारियों में 32.55 की औसत और 173.78 की इकॉनमी से 358 रन बना चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 21 गेंद पर 36, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 18 गेंदों पर 32, रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 19 गेंदों पर 62, पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 19 गेंदों पर 45 और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 13 गेंदों पर 44 रन बनाए थे।