IPL 2023: KKR ने RCB को दिया 205 रन का लक्ष्य, गुरबाज-शार्दुल ने खेली अहम पारियां
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 9वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम के लिए शार्दुल ठाकुर (68) ने सबसे अधिक रन बनाए। दूसरी तरफ RCB की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। आइए KKR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ऐसा रहा KKR का प्रदर्शन
KKR के लिए पावरप्ले में प्रदर्शन औसत ही रहा। शुरुआती 6 ओवर में टीम ने 47 रन बनाए और वेंकटेश अय्यर (3) और मनदीप सिंह (0) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। रहमतुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरते हुए संतुलन बनाने का प्रयास किया। मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में उन्होंने 14 रन बटोरे। पावरप्ले में KKR को बड़ा झटका डेविड विली ने दिया, उन्होंने 3 ओवर में 9 देकर 2 विकेट झटक लिए।
ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी
एक छोर से लगातार विकेटों के गिरने के बीच गुरबाज ने दूसरा छोर काफी देर तक मजबूती से संभाल कर रखा। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रिंकू सिंह के साथ 42 रन जोड़े। विकेटों की पतझड़ के बीच छठे विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर और रिंकू ने 47 गेंद में 103 रन जोड़ते हुए तेजी से रन बनाए। इस साझेदारी ने मैच की दशा और दिशा दोनों बदलकर रखी दी। रिंकू 33 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए।
IPL में शतक जमाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने गुरबाज
अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज गुरबाज KKR पारी के दौरान आधे ओवर्स तक बल्लेबाजी के केंद्र में रहे। एक छोर से विकेट गिरते रहे तो दूसरे छोर से गुरबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। गुरबाज ने 129.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े। गुरबाज IPL में अर्धशतक जमाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ये उनका दूसरा ही IPL मैच है।
शार्दुल ने जमाया IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ने अहम वक्त पर विस्फोटक पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने 234.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 68 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े। यह शार्दुल के IPL करियर की सबसे बड़ी पारी है और पहला ही अर्धशतक है। इसके अलावा यह IPL 2023 का सबसे तेज अर्धशतक (20 गेंद) भी है।
IPL में 7वें नंबर पर संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी शार्दुल की
शार्दुल (68) नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो (68 बनाम MI) की बराबरी हासिल कर ली है। पहले नंबर पर आंद्रे रसेल (88* बनाम CSK) हैं।
अंत में लय से भटके RCB के गेंदबाज
RCB के गेंदबाज जहां शुरुआत में लय में दिखाई दिए थे, लेकिन जैसे ही शार्दुल ने उनकी पिटाई शुरू की सभी गेंदबाज बेअसर साबित होते दिखाई दिए। विली को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने निराश किया। विली ने 4.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा कर्ण शर्मा ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए।