KKR बनाम RCB: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मैच 9वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक है। गुरबाज ने IPL में अपना डेब्यू मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 01 अप्रैल, 2023 को खेला था। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही गुरबाज की पारी?
कोलकाता को मैच में शुरुआती झटके लगे, लेकिन गुरबाज एक छोर पर जमे रहे। वेंकटेश अय्यर 3, मंदीप सिंह 0 और कप्तान नितीश राणा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। गुरबाज ने 44 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 शानदार छक्के भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 129.55 का रहा। PBKS के खिलाफ पहले मैच में भी गुरबाज को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह 22 रन बनाकर आउट हो गए थे।
कैसा रहा है गुरबाज का IPL करियर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने IPL में अब तक 2 मैच खेले हैं और 39.50 की औसत से 79 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.67 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो गुरबाज ने 41 मैच में 24.85 की औसत और 134.26 की स्ट्राइक रेट से 1,019 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है।