IPL 2023: KKR ने आखिरी गेंद पर PBKS को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हराकर अपनी पांचवी जीत दर्ज की है। ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में PBKS ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में KKR ने मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
PBKS ने पॉवरप्ले में 53 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाकर PBKS की पारी को संभाला। आखिरी ओवरों में शाहरुख खान (21*) और हरप्रीत बरार (17*) ने 16 गेंदों में 40 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में KKR से नितीश राणा ने अर्धशतक (51) लगाकर संघर्ष किया। आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल (42) और रिंकू सिंह (21*) ने जीत दिला दी।
रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर की समाप्ति के बाद KKR ने 174/4 का स्कोर बना लिया था। मैच का आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह फेंकने आए, जिसमें उनके सामने रिंकू और रसेल की जोड़ी मौजूद थी। अर्शदीप ने अपनी शुरुआती 5 गेंदों में सिर्फ 4 रन देकर मैच को रोमांचक कर दिया। मुकाबले की आखिरी गेंद पर KKR को 2 रन की दरकार थी, जिस पर रिंकू ने चौका लगा दिया। उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।
धवन ने IPL में लगाया अपना 50वां अर्धशतक
धवन ने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा करने के लिए 41 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने 47 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। PBKS के कप्तान ने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके IPL करियर का 50वां अर्धशतक है। वह विराट कोहली के बाद इस लीग में 50 अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने अपने IPL करियर में 6,500 से अधिक रन बना लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 450 मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी बने नरेन
सुनील नरेन ने आज का मुकाबला खेलकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने टी-20 करियर के 450 मैच पूरे कर लिए हैं। वह कम से कम 450 टी-20 खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि कीरोन पोलार्ड (625), ड्वेन ब्रावो (558), शोएब मलिक (510) और क्रिस गेल (463) इस मामले में उनसे आगे हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 485 विकेट लिए हुए हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने झटके 3 विकेट
वरुण चक्रवर्ती ने मैच में 4 ओवर में 6.50 की इकॉनमी रेट से 26 रन देते हुए 3 विकेट झटके। उन्होंने जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन के विकेट चटकाए। उन्होंने 19.23 की औसत के साथ मौजूदा सीजन में 17 विकेट ले लिए हैं। वह KKR की ओर से IPL 2023 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने 59 विकेट ले लिए हैं।
नितीश राणा ने IPL में पूरे किए अपने 2,500 रन
जब लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 38 के स्कोर पर पहला विकेट खोया था, तब राणा बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे राणा पारी के 16वें ओवर के दौरान राहुल चाहर का शिकार बने। उन्होंने 38 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस बीच उन्होंने IPL में अपने 2,500 रन पूरे किए हैं।
पांचवे स्थान पर पहुंची KKR
इस जीत के बाद अब KKR की टीम 10 अंको (-0.079) के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। अपनी छठी हार झेलने वाली PBKS (-0.441) अब सातवें स्थान पर खिसक गई है। GT की टीम शीर्ष पर बरकरार है।