IPL 2023: सुनील नरेन 450 टी-20 मुकाबले खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 450 मुकाबले खेल लिए हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जैसे ही नरेन मैदान पर उतरे, उन्होंने ये कारनामा किया।
वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बने हैं। नरेन इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
नरेन ने इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी की
नरेन से पहले 4 खिलाड़ियों ने 450 मैच खेले थे। किरोन पोलार्ड (625), ड्वेन ब्रावो (558), शोएब मलिक (510) और क्रिस गेल (463) इस मामले में उनसे आगे हैं।
नरेन के साथ ही KKR टीम में आंद्रे रसेल (447) भी इस रिकॉर्ड को पूरा करने के करीब हैं।
अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो इस सूची में शीर्ष 6 खिलाड़ियों में से 5 वेस्टइंडीज के होंगे।
टी-20 क्रिकेट में नरेन तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
विकेट
तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं नरेन
नरेन ने टी-20 क्रिकेट में 485 विकेट झटके हैं। केवल ड्वेन ब्रावो (615) और राशिद खान (546) उनसे आगे हैं।
कम से कम 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नरेन का सबसे अच्छा इकॉनमी रेट 6.04 है। उन्होंने इस दौरान 12 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का रहा है। नरेन ने टी-20 क्रिकेट में 21.21 की औसत से गेंदबाजी की है।
IPL
IPL में कैसा रहा है नरेन का प्रदर्शन?
नरेन साल 2012 और 2014 में KKR को IPL खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
वे KKR के लिए 159 मैचों में 159 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। नरेन KKR फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 6.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। इस दौरान नरेन का औसत 25.99 का रहा है। IPL में उन्होंने 23.10 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है।
टी-20
वेस्टइंडीज के लिए नरेन का कैसा रहा है प्रदर्शन?
नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार अगस्त 2019 में टी-20 मैच खेला था।
उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 52 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
नरेन ने 6.02 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 का रहा है। नरेन की स्ट्राइक रेट 23.11 की रही है। वह 2012 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे।