IPL 2023: क्या है RCB की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी। RCB अब तक 1 खिताब भी नहीं जीत सकी है और फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में टीम इस बार हर हाल में इतिहास बदलना चाहेगी। आइए इस बीच RCB की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हैं।
ऐसी है RCB की पूरी टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव और माइकल ब्रेसवेल।
संतुलित नजर आ रहा है बल्लेबाजी क्रम
RCB के बल्लेबाजी क्रम में डु प्लेसिस के अलावा, मैक्सवेल, कोहली और कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे बल्लेबाजी क्रम संतुलित नजर आ रहा है। इनके अलावा रजत पाटीदार और अनुज रावत भी अच्छे विकल्प हैं, जो कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। पिछले सीजन में RCB से सर्वाधिक रन कप्तान डु प्लेसिस (468) ने बनाए थे। वह इस बार भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखने का प्रयास करेंगे।
कमजोर नजर आ रहा है स्पिन विभाग
RCB के पास जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं। हर्षल पटेल के रूप में टी-20 विशेषज्ञ के चलते टीम का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आता है। हेजलवुड के अलावा डेविड विली विदेशी तेज गेंदबाज है। RCB का स्पिन विभाग कमजोर नजर आता है। टीम में कर्ण शर्मा के तौर पर भारतीय स्पिनर मौजूद हैं। हालांकि, वह 2020 के बाद से लीग में कोई मैच नहीं खेल सके हैं।
RCB के पास अच्छे हैं विदेशी ऑलराउंडर
RCB के पास श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के रूप में उम्दा विदेशी ऑलराउंडर हैं। हसरंगा और मैक्सवेल तो पहले भी लीग में खेल चुके हैं लेकिन ब्रेसवेल पहली बार RCB का हिस्सा बने हैं। दरअसल, इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स चोट के कारण IPL से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रेसवेल को टीम में चुना गया है।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है RCB
RCB डु प्लेसिस और कोहली की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके बाद पाटीदार, मैक्सवेल और शाहबाज को क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कार्तिक और हसरंगा मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। ये दोनों बल्लेबाज मैच फिनिशर के तौर पर भी अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हेजलवुड, हर्षल और सिराज की तिकड़ी एक साथ कहर बरपाती नजर आ सकती है।