
IPL 2023: KKR ने RR को दिया 150 रन का लक्ष्य, पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 56वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं।
KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।
टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। दूसरी तरफ RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।
आइए KKR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा KKR का प्रदर्शन
KKR के लिए पावरप्ले का खेल संतोषजनक नहीं रहा। पहले छह ओवर में टीम ने 37 रन बनाए और दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय 10 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरमतुल्लाह गुरबाज 18 रन बनाकर आउट हो गए।
शुरुआती दोनों विकेट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खाते में गए। बोल्ट ने इस दौरान तीन ओवर फेंके और केवल 15 रन ही खर्च किए।
रिपोर्ट
ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी
एक छोर से लगातार विकेटों के गिरने के बीच स्टार बल्लेबाज वेंकटेश ने दूसरा छोर काफी देर तक मजबूती से संभाल कर रखा।
पहले उन्होंने दूसरे विकेट के लिए कप्तान नीतीश राणा (22) के साथ 37 गेंदों में 48 रन जोड़े।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए अय्यर और आंद्रे रसेल (10) के बीच 19 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी हुई। रिंकू सिंह ने अंत में कुछ संघर्ष करते हुए 18 गेंदों में 16 रन बनाए।
रिपोर्ट
अय्यर का 7वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का दूसरा
इस मुकाबले में KKR को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का सबसे बड़ा श्रेय अय्यर को जाता है।
उन्होंने 135.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 57 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के भी जमाए।
यह उनके IPL करियर का 7वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 39 गेंद में ही पूरा कर लिया।
IPL 2023 में यह अय्यर का दूसरा अर्धशतक रहा। इस सीजन में वह शतक जमाने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं।
रिपोर्ट
KKR के गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
RR के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए KKR के बल्लेबाजों लगातार बांधे रखा।
बोल्ट ने 3 ओवर के स्पैल में 5.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 2 विकेट लिए।
अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 32 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.00 की रही।
चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। आसिफ और संदीप ने 1-1 विकेट लिया।
रिपोर्ट
चहल बने IPL के टॉप विकेट टेकर, ब्रावो को पीछे छोड़ा
स्टार स्पिनर चहल इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए IPL में सबसे अधिक विकेट (186) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नीतीश का विकेट लेने के साथ चहल ने ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ दिया। चहल ने 143वें मैच में इस मुकाम को हासिल किया।
इन दोनों के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पीयूष चावला (174), अमित मिश्रा (172) और रविचंद्रन अश्विन (171) का नंबर है।