LOADING...
KKR बनाम RR: चहल ने झटके 4 विकेट, बने IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 
युजवेंद्र चहल IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

KKR बनाम RR: चहल ने झटके 4 विकेट, बने IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

May 11, 2023
09:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में RR के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटकते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह KKR के कप्तान नितीश राणा का विकेट लेते ही IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा है। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

KKR के खिलाफ ऐसी रही चहल की गेंदबाजी

चहल ने KKR के खिलाफ मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। उन्होंने नितीश (22), वेंकटेश अय्यर (57), रिंकू सिंह (16) और शार्दूल ठाकुर (1) को पवेलियन भेजा। मैच में चहल ने सिर्फ 25 रन खर्च किए और उनकी इकॉनमी 6.20 की रही। चहल ने IPL में 6 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। इस सीजन वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 12 मैच में 21 विकेट ले चुके हैं।

रिकॉर्ड

चहल ने झटके हैं 184 विकेट 

चहल के IPL में अब 187 विकेट हो गए हैं। ब्रावो ने अपने IPL करियर में 183 विकेट लिए थे। इस समय वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच हैं। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट झटके हैं। चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 172 विकेट लिए हैं। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (171) और लसिथ मलिंगा (170) का नाम आता है।

आंकड़े

RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं चहल 

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 8 IPL सीजन खेले हैं और उनके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 113 मैच में 119 विकेट झटके हैं। चहल ने RR के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने 17 मैचों में 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट झटके थे। उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।

करियर

कैसा रहा है चहल का IPL करियर?

चहल ने IPL में अब तक 143 मैच खेले हैं और 21.38 की औसत से 187 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7.67 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 16.83 की रही है। वह एक बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का है। चहल ने अपना पहला IPL मुकाबला KKR के खिलाफ 24 अप्रैल, 2013 को खेला था। चहल RCB, RR के अलावा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।