Page Loader
IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 
शनिवार को आमने-सामने होंगी MI और CSK (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े 

Apr 07, 2023
04:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें शनिवार (8 अप्रैल) को आमने-सामने होंगी। CSK ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर पहली जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ MI ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्हें RCB के खिलाफ हार मिली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

CSK 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है CSK 

रुतुराज गायकवाड़ जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं और वह अपनी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। पिछले मैच में गेंदबाजी में मोईन अली ने 4 विकेट लिए थे। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को संतुलन मिलेगा। संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और आरएस हैंगरगेकर।

MI 

ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग इलेवन 

RCB के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने निराश किया था। अब अगले मैच में टीम अपने प्रमुख बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर पर सबकी नजरें रहेंगी। बता दें कि आर्चर ने RCB के विरुद्ध कोई विकेट नहीं लिया था। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और अरशद खान।

हेड-टू-हेड 

MI ने जीते हैं ज्यादा मैच 

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में MI की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। टीमों के बीच लीग में कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK अब तक 14 मैच ही अपने नाम कर सकी है। बता दें कि पिछले सीजन में खेले गए 2 मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 में जीत दर्ज की थी।

 रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अब तक IPL में 157 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (159) को पीछे छोड़ सकते हैं। अम्बाती रायडू ने लीग में अब तक 346 चौके लगाए हैं। वह 350 चौके लगाने वाले 14वें बल्लेबाज बन सकते हैं। सूर्यकुमार ने अब तक लगभग 30 के औसत से 2,659 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (2,728) से आगे निकल सकते हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे और ईशान किशन। बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव। ऑलराउंडर्स: मोईन अली (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर और दीपक चाहर। MI और CSK के बीच होने वाला यह मैच 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।