IPL 2023: MI बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने सामने होंगे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का 54वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने अब तक 10-10 मुकाबले खेले हैं और उन्हें 5 मैच में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है MI
MI कप्तान रोहित के खराब फॉर्म से परेशान हैं। वह पिछले 2 मुकाबलों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं। उनकी खराब बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
गेंदबाजी में पीयूष चावला को छोड़ दें तो अन्य गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल और अरशद खान।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB
RCB को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा। मोहम्मद सिराज को छोड़ दें तो और कोई गेंदबाज लय में नजर नहीं आया है। बल्लेबाजी में कोहली अच्छे फॉर्म में तो हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट समस्या बनी हुई है।
पिछले मैच में महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।
हेड टू हेड
RCB के खिलाफ MI का पलड़ा रहा है भारी
इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी। इससे पहले 2 अप्रैल, 2023 को खेले गए मुकाबले में RCB ने MI को 8 विकेट से हरा दिया था।
उस मैच में कोहली और डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच 31 मैच खेले गए हैं। 17 मुकाबलों में MI को जीत मिली है और 13 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं। 1 मुकाबला टाई रहा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कोहली इस सीजन 10 मैच में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 46.56 की औसत से 419 रन बनाए हैं।
डु प्लेसिस 10 मैच में 56.78 की औसत और 157.72 की स्ट्राइक रेट 511 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
सूर्यकुमार ने 10 मुकाबलों में 175.45 की स्ट्राइक रेट 293 रन बनाए हैं।
सिराज ने इस सीजन 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं। पीयूष ने 10 मुकाबलों में 16.47 की औसत से 17 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन (कप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), फाफ डु प्लेसिस, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: पीयूष चावला, जोस हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।
MI और RCB के बीच होने वाला यह मैच 9 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।