IPL 2023: विराट कोहली को नियमों का उल्लघंन करना पड़ा भारी, लगा जुर्माना
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में CSK ने RCB को 8 रन से हराया।
RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में 6 रन बनाकर आउट हो गए।
बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें एक और झटका लगा। मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया है।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
कारण
क्यों लगाया गया कोहली पर जुर्माना?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा, "कोहली ने सोमवार को CSK के खिलाफ IPL के आचार संहिता का उल्लंघन किया। इसके लिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल-1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।"
ऐसा माना जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा आक्रामक जश्न मनाने के कारण उन पर ये जुर्माना लगा है। हालांकि, BCCI ने जुर्माना लगाने का कारण नहीं बताया।
प्रदर्शन
मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे कोहली
CSK ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 226 रन बना दिए थे। ऐसे में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी।
दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए कोहली ने आते ही एक शानदार चौका जड़ दिया।
ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में CSK की टीम से जुड़े आकाश सिंह ने पहले ओवर में ही उन्हें बोल्ड कर दिया। कोहली ने 4 गेंद में 6 रन बनाए।
आंकड़े
RCB पहुंची सातवें स्थान पर
CSK की 5 मैचों में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई। RCB को इस सीजन तीसरी हार मिली। वह इस समय सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
RCB ने 2 मैच अपने घर में हारे हैं और एक मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ईडन गार्डन में हराया था।
कोहली ने इस सीजन 5 मुकाबले में 55.00 की औसत से 220 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.65 का रहा है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
IPL 2023 के 24वें मैच में CSK ने RCB को 8 रन से हराया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे (52) और डेवोन कॉनवे (83) की बदौलत 226/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में RCB पूरे ओवर खेलकर 218/8 का स्कोर बना सकी। RCB के लिए फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने तेज अर्धशतक जमाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
इन दोनों के अलावा टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।