IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जंग है।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
IPL 2023 में CSK की शुरुआत हार के साथ हुई है और उसे उद्घाटन मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों हार मिली थी। LSG ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शिकस्त दी थी।
रिपोर्ट
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
CSK की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/कप्तान), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर।
LSG की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।
रिपोर्ट
CSK और LSG के बीच हेड टू हेड आंकड़े
CSK और LSG के बीच अब तक IPL में सिर्फ एक बार आमना सामना हुआ है। उस मुकाबले में LSG ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
CSK ने पहले बल्लेबाज करते हुए 211/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। LSG ने तीन गेंद शेष रहते 211/4 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली थी।
IPL 2022 में पहली बार शिरकत करते हुए ही राहुल की कप्तानी वाली LSG ने प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था।
रिपोर्ट
चिदंबरम में खेले जा चुके हैं IPL के 67 मैच
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर IPL के अब 67 मैच खेले जा चुके हैं।
इनमें से 41 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 26 मैच जीत पाई है।
यहां उच्चतम स्कोर CSK (246/5) के नाम दर्ज है, जो उसने 2010 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (70) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम दर्ज है, जो उसने CSK के खिलाफ 2019 में बनाया था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होगी नजरें
CSK के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले 10 IPL मैच में 141.65 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं।
LSG के लिए राहुल और दीपक हूडा ने 10-10 मैच में क्रमश 389 और 298 रन बनाए हैं।
CSK के लिए मोईन अली और महीश तीक्षाना ने 7-7 मैच में क्रमशः 8-8 विकेट लिए हैं।
LSG के लिए रवि बिश्नोई ने पिछले 10 मैच में 9.26 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं।