Page Loader
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से दिया इस्तीफा
साइमन कैटिच

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Feb 18, 2022
01:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सहायक कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और वह IPL के अगले सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। कैटिच ने बायो-बबल की परेशानियों का हवाला देते हुए IPL 2022 से खुद को अलग रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक SRH अपने नये कोच की घोषणा जल्द ही करेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

IPL 2022 नीलामी

नीलामी में मौजूद थे कैटिच

बता दें कैटिच दिसंबर 2021 में SRH के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे और हाल ही में 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई दो दिवसीय नीलामी में भी मौजूद थे। ऐसे में उनके टीम से अलग होने का फैसला चौंकाने वाला है। 46 वर्षीय कैटिच इससे पहले लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

रिपोर्ट

बायो-बबल की परेशानियों के चलते टीम से अगल हुए कैटिच- सूत्र

SRH के एक सूत्र के मुताबिक अगर कैटिच IPL 2022 के लिए टीम के साथ होते तो उन्हें ढाई से तीन महीने यहां बिताने होते। उन्हें IPL से पहले होने वाले कैंप में भी हिस्सा लेना पड़ता और यह समय बायो-बबल के अंदर गुजारना पड़ता, जो कि उनके लिए कठिन होता। सूत्र ने cricbuzz को बताया, "उन्होंने पारिवारिक मुद्दों का हवाला दिया है और हम इसके लिए सहमत हुए हैं। उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी।"

जानकारी

IPL नीलामी को लेकर कैटिच के साथ कोई असहमति नहीं- सूत्र

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कैटिच IPL 2022 की नीलामी में SRH की योजनाओं से असहमत दिखे थे, इन बातों का सूत्र ने खंडन किया है।

स्क्वाड

ऐसा है हैदराबाद का पूरा स्क्वाड

केन विलियमसन (कप्तान), उमरान मलिक, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स और विष्णु विनोद।

लेखा-जोखा

एक बार खिताब जीत चुकी है SRH

पिछले सीजन में लीग से बाहर होने वाली SRH ने 2013 में पहली बार IPL खेला था और पहले सीजन में ही प्ले-ऑफ तक पहुंचे थे। 2016 में RCB को आठ रन से हराकर SRH ने अपना पहला IPL खिताब जीता। 2018 में SRH एक बार फिर फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार उन्हें चेन्नई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। SRH से वॉर्नर (3) और विलियमसन (1) औरेंज कैप तो वहीं भुवनेश्वर (1) पर्पल कैप जीत चुके हैं।