RR बनाम DC: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं दिल्ली पांचवें स्थान पर है।
प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।
आइए जानते हैं मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
DC
दिल्ली की टीम में हो सकते हैं बदलाव
दिल्ली ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुरी तरह गंवाया था। पृथ्वी शॉ तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। यदि वह फिट हो गए होंगे तो उनकी वापसी जरूर होगी।
इसके अलावा रिपल पटेल को बाहर करके ललित यादव की वापसी कराई जा सकती है।
संभावित एकादश: वॉर्नर, शॉ, मार्श, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), पॉवेल, अक्षर, ललित, शार्दुल, कुलदीप, खलील और नोर्खिया।
RR
राजस्थान के लिए उपलब्ध नहीं होंगे हेटमायर
राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था, लेकिन इस मैच में उन्हें एक बदलाव करना पड़ेगा। टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पहली बार पिता बनने के कारण वापस लौट गए हैं और यह मैच मिस करेंगे।
हेटमायर की जगह रासी वैन डर डूसेन को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: बटलर, जायसवाल, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), पडिक्कल, पराग, वान डर डूसेन, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
IPL के इतिहास में अब तक RR और DC का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा है।
cricketpedia के मुताबिक लीग में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से राजस्थान को 13 और दिल्ली को 12 मैचों में जीत मिली है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: संजू सैमसन और जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), रोवमैन पॉवेल और यशस्वी जायसवाल।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और एनरिच नोर्खिया।
यह मुकाबला शुक्रवार (11 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।