Page Loader
IPL 2022: बॉयो-बबल छोड़कर वेस्टइंडीज लौटे शिमरोन हेटमायर, फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान
तस्वीर- Rajasthan Royals

IPL 2022: बॉयो-बबल छोड़कर वेस्टइंडीज लौटे शिमरोन हेटमायर, फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

लेखन Neeraj Pandey
May 08, 2022
10:00 am

क्या है खबर?

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का बॉयो-बबल छोड़ दिया है। हेटमायर वापस वेस्टइंडीज लौट गए हैं, लेकिन वह जल्द ही वापस आएंगे। दरअसल हेटमायर पहली बार पिता बने हैं और इसी कारण उन्होंने बॉयो-बबल छोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर हेटमायर के जाने का वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही अपना बयान भी जारी किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

ट्विटर पोस्ट

राजस्थान ने पोस्ट किया वीडियो

बयान

राजस्थान ने जारी किया बयान

राजस्थान ने अपने बयान में बताया कि हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आज सुबह गुयाना के लिए निकले हैं। आगे बताया गया, "हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके तथा उनकी पत्नी के साथ हैं। हम इसके बाद हेटमायर के वापस मुंबई आने और बचे हुए मैचों में अपनी ड्यूटी निभाने को लेकर देख रहे हैं। हम तुम्हारी वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं।"

बल्लेबाजी

बीते शनिवार को हेटमायर ने खेली थी शानदार पारी

बीते शनिवार को हेटमायर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वह 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और उस समय टीम को जीत के लिए 34 गेंदों में 49 रनों की जरूरत थी। हेटमायर ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए राजस्थान को आसान जीत दिलाई थी। उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

प्रदर्शन

इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हेटमायर

हेटमायर ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। वह अपनी टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 11 मैचों में 72.75 की औसत के साथ 291 रन बनाए हैं। इस सीजन वह सात बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने नाबाद 59 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक लगाया है।