IPL 2022: बॉयो-बबल छोड़कर वेस्टइंडीज लौटे शिमरोन हेटमायर, फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का बॉयो-बबल छोड़ दिया है। हेटमायर वापस वेस्टइंडीज लौट गए हैं, लेकिन वह जल्द ही वापस आएंगे। दरअसल हेटमायर पहली बार पिता बने हैं और इसी कारण उन्होंने बॉयो-बबल छोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर हेटमायर के जाने का वीडियो पोस्ट किया है और साथ ही अपना बयान भी जारी किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
राजस्थान ने पोस्ट किया वीडियो
Shimron Hetmyer has travelled back to Guyana early morning today for the imminent birth of his first child, but he’ll be back soon. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2022
Read more: https://t.co/cTUb3vFiNl#RoyalsFamily | @SHetmyer pic.twitter.com/u52aO9Dcct
राजस्थान ने जारी किया बयान
राजस्थान ने अपने बयान में बताया कि हेटमायर अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आज सुबह गुयाना के लिए निकले हैं। आगे बताया गया, "हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके तथा उनकी पत्नी के साथ हैं। हम इसके बाद हेटमायर के वापस मुंबई आने और बचे हुए मैचों में अपनी ड्यूटी निभाने को लेकर देख रहे हैं। हम तुम्हारी वापसी के लिए इंतजार कर रहे हैं।"
बीते शनिवार को हेटमायर ने खेली थी शानदार पारी
बीते शनिवार को हेटमायर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। वह 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे और उस समय टीम को जीत के लिए 34 गेंदों में 49 रनों की जरूरत थी। हेटमायर ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए राजस्थान को आसान जीत दिलाई थी। उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हेटमायर
हेटमायर ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। वह अपनी टीम के लिए तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 11 मैचों में 72.75 की औसत के साथ 291 रन बनाए हैं। इस सीजन वह सात बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने नाबाद 59 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक अर्धशतक लगाया है।