Page Loader
RCB बनाम GT: टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस और हार्दिक पंड्या।

RCB बनाम GT: टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

May 19, 2022
07:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में GT प्ले-ऑफ में पहले ही अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। दूसरी तरफ अब तक सात मैच जीत सकी RCB के लिए यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल और जोश हेजलवुड। गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

प्ले-ऑफ

प्ले-ऑफ में जाने के लिए RCB को जीतना होगा मुकाबला

प्ले-ऑफ में जाने के लिए यह मुकाबला RCB के लिए बेहद अहम होने वाला है। यदि वे इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे तो उनके प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। उन्हें केवल यह प्रार्थना करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच हार जाए। यदि RCB इस मैच को बड़े अंतर से जीतती है और दिल्ली आखिरी मैच जीत भी जाती है तो रन-रेट के हिसाब से RCB प्ले-ऑफ में जा सकती है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने RCB की ओर से खेलते हुए 36.35 की औसत से 6,943 रन (चैंपियंस लीग सहित) बना लिए हैं। वह अपनी मौजूदा टीम से 7,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। रिद्धिमान साहा ने अपने IPL करियर में अब तक 2,391 रन बना लिए हैं। वह लीग में रनों के मामले में जैक्स कैलिस (2,427) को पीछे छोड़ सकते हैं। मोहम्मद शमी (97) विकेटों का शतक लगा सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

RCB और GT ने इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में कोई मैच नहीं हारा है। दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। ऐसे में आज किसी एक टीम के विजय अभियान पर विराम लग जाएगा।