IPL 2022: प्ले-ऑफ में कैसे पहुंच सकती है RCB? जानें पूरा समीकरण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक प्ले-ऑफ में केवल एक ही टीम पहुंची है। लीग स्टेज में केवल सात ही मैच बचे हुए हैं और अभी सात टीमें प्ले-ऑफ में जाने के लिए जोर लगा रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन अब उनके प्ले-ऑफ में जाने की राह कठिन हो गई है। आइए जानते हैं कैसे RCB प्ले-ऑफ में जा सकती है।
शानदार रही थी RCB के लिए सीजन की शुरुआत
हार के साथ सीजन की शुरुआत करने के बावजूद RCB ने पहले सात में से पांच जीते थे और बेहद अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद RCB ने अगले छह में से चार मैच गंवा दिए और प्ले-ऑफ की राह को मुश्किल बना लिया। पिछले कुछ मैचों में बड़े अंतर से हार के कारण उनका रन-रेट भी माइनस हो गया है।
RCB को जीतना होगा अपना अंतिम मैच
RCB का इस सीजन केवल एक ही मैच बचा हुआ है जो 19 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाना है। RCB को अपना वह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा और साथ ही उन्हें अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स पर निर्भर RCB
आज रात (16 मई) दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में यदि दिल्ली जीतती है तो RCB को उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारे जाए। वहीं, अगर आज पंजाब की जीत होती है तो RCB चाहेगी कि पंजाब अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार जाए। इससे दिल्ली और पंजाब के 14 अंक होंगे और RCB अपना मैच जीतकर 16 अंकों के साथ प्ले-ऑफ खेल सकती है।
इन खिलाड़ियों ने किए हैं RCB के लिए बेस्ट प्रदर्शन
RCB के लिए इस सीजन कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 13 मैचों में सबसे अधिक 399 रन बनाए हैं। 96 के सर्वोच्च स्कोर के साथ वह इस सीजन तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा ने बेहतरीन काम किया है और इस सीजन के दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हसरंगा ने 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं और इस सीजन उनकी इकॉनमी 7.48 की रही है।