Page Loader
RCB बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
एमएस धोनी और फाफ डु प्लेसी

RCB बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
May 03, 2022
04:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगी। चेन्नई अंक तालिका में नौवें स्थान पर है तो वहीं बैंगलोर पांचवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए चेन्नई के लिए यह मुकाबला काफी अहम रहेगा तो वहीं बैंगलोर को भी जीत की सख्त जरूरत है। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

RCB

बिना बदलाव के उतर सकती है बैंगलोर

बैंगलोर को पिछले तीन मैचों में लगातार हार मिली है, लेकिन टीम में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। पिछले मैच में विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकला था और वह उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। गेंदबाजी में टीम को लगातार निराशा मिल रही है क्योंकि हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), कोहली, पाटीदार, मैक्सवेल, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, लोमरोर, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।

CSK

ऐसी हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन

धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी होते ही चेन्नई ने जीत दर्ज की थी। पिछले मैच में जीत मिले होने के कारण टीम में बदलवा की गुंजाइश नहीं है। हालांकि, ड्वेन ब्रावो के फिट होने की स्थिति में टीम में बदलाव जरूर होगा। इसके अलावा यदि मोईन अली फिट हो गए तो उन्हें मिचेल सैंटनर की जगह टीम में लाया जा सकता है। संभावित एकादश: रुतुराज, कोन्वे, उथप्पा, रायडू, जडेजा, धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन, ब्रावो, सिमरजीत, मुकेश और तीक्षाणा।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

CSK और RCB के बीच खेले गए मैचों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 में से 19 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं RCB को नौ मैचों में जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में चेन्नई ने 23 रनों से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने शिवम दुबे (95*) की बदौलत 216/4 का स्कोर बनाया था।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, डेवोन कोन्वे और विराट कोहली (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: मुकेश चौधरी, वनिंदु हसरंगा और जोश हेजलवुड। यह मुकाबला मंगलवार (04 मई) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।