CSK बनाम RCB: शिवम दुबे के सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बदौलत चेन्नई को मिली पहली जीत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 23 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन चेन्नई की पांच मैचों में पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शिवम दुबे (95*) की बदौलत 216/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बैंगलोर की टीम 193/9 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह चेन्नई ने जीता सीजन का पहला मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पहले 10 ओवरों में 60/2 का स्कोर बनाया था। इसके बाद रॉबिन उथप्पा (88) और दुबे (95*) ने 165 रनों की साझेदारी करके चेन्नई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 50 के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए थे। शाहबाज अहमद (41) और दिनेश कार्तिक (34) ने कोशिश तो की, लेकिन महीष तीक्षाणा ने चार विकेट लेकर चेन्नई को जीत दिलाई।
दुबे और उथप्पा ने बनाए IPL में अपने सर्वोच्च स्कोर
रॉबिन उथप्पा ने बेहद धीमी शुरुआत की थी और अपनी पहली 23 गेंदों में केवल 24 रन बनाए थे। हालांकि, एक बार उथप्पा ने शॉट लगाने शुरु किए तो फिर रुके नहीं। उन्होंने 50 गेंदों में 88 रन बनाए। चार चौके और नौ छक्कों की बदौलत उन्होने IPL में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। दुबे ने 46 गेंदों में 95* रन बनाए। दुबे की पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए और उन्होंने भी लीग में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
चेन्नई ने इस मुकाबले के आखिरी 10 ओवरों में 156 रन बनाए जो IPL के एक मैच में आखिरी 10 ओवर्स में तीसरे सर्वाधिक रन हैं। अंतिम 10 ओवरों में सबसे अधिक रन बैंगलोर (172) ने बनाए हैं।
दुबे और उथप्पा के बीच हुई चेन्नई के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
दुबे और उथप्पा के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी हुई थी। यह चेन्नई के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। चेन्नई के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसी के नाम है जिन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले विकेट के लिए 181 रनों की अविजित साझेदारी की थी।
3,000 गेंदें फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने ब्रावो
अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने लीग 3,000 गेंद फेंक ली हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। लीग में सबसे अधिक 3,021 गेंदें भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी हैं।