
PBKS बनाम SRH: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 28वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के विजय रथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है।
केन विलियमसन की अगुवाई में शुरुआती दो मैच हारने के बाद SRH ने अब जीत की हेट्रिक लगाई है। दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की कप्तानी में PBKS ने भी पांच में से तीन मैच जीते हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
हेड-टू-हेड
हैदराबाद ने बनाया हुआ है दबदबा
IPL में अब तक SRH की टीम, PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 12 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ छह मैच ही जीत सकी है।
वहीं पिछले सीजन खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक में जीत हासिल की है।
हैदराबाद
ऐसी हो सकती है SRH की प्लेइंग इलेवन
SRH ने अपने पिछले मैच में KKR को हराया था। उस मैच में राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने अर्धशतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं।
चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए जगदीश सूचित को अगले मैच में भी मौका मिल सकता है। कार्तिक त्यागी भी अब तक फिट नहीं हैं और फिर बेंच पर नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, पूरन (विकेटकीपर), मार्करम, शशांक, जगदीश, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन।
पंजाब
बिना बदलाव के उतर सकती है पंजाब
PBKS ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया था। पिछले मैच में PBKS से मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में ओडियन स्मिथ और कगिसो रबाडा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, राहुल चाहर महंगे साबित हुए थे।
संतुलित नजर आ रही PBKS बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), शिखर, बेयरस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), ओडियन, शाहरुख, रबाडा, राहुल, वैभव और अर्शदीप।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और जितेश शर्मा।
बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी(उपकप्तान), शिखर धवन (कप्तान), एडेन मार्करम और मयंक अग्रवाल।
ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन और अभिषेक शर्मा।
गेंदबाज: उमरान मलिक, राहुल चाहर और टी नटराजन।
यह मुकाबला शुक्रवार (17 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।