SRH बनाम KKR: हैदराबाद ने हासिल की लगातार तीसरी जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से हरा दिया है। यह SRH की लगातार तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने नितीश राणा (54) की बदौलत 175/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में SRH ने राहुल त्रिपाठी (71) की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह SRH ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। राणा (54) और आंद्रे रसेल (49*) ने अपनी टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया था। SRH के लिए टी. नटराजन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए SRH का स्कोर भी 39/2 था, लेकिन त्रिपाठी (71) ने पारी को संभालने का काम किया। ऐडन मार्करम (68*) ने SRH को जीत दिलाई।
संयुक्त रूप से आठवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन
SRH के कप्तान केन विलियमसन ने 16 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली और इस दौरान लीग में अपने 2,000 रन भी पूरे किए। लीग में अपनी 67वीं पारी में विलियमसन ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। वह संयुक्त रूप से आठवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। वह लीग में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने हैं।
चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बने त्रिपाठी
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आने के बावजूद त्रिपाठी ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज अर्धशतक है। त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रनों की खूबसूरत पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाए। इससे पहले वह 2017 में 23 गेंदों में IPL अर्धशतक लगा चुके हैं।
रसेल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
KKR के लिए आंद्रे रसेल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। वह IPL में सबसे अधिक तीन बार 49 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेथ ओवर्स में रसेल 89 छक्के लगा चुके हैं। वह डेथ ओवर्स में पांचवें सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।