Page Loader
IPL 2022: वाशिंगटन सुंदर को लगी चोट, हो सकते हैं 1-2 हफ्ते के लिए बाहर
तस्वीर- iplt20.com

IPL 2022: वाशिंगटन सुंदर को लगी चोट, हो सकते हैं 1-2 हफ्ते के लिए बाहर

लेखन Neeraj Pandey
Apr 12, 2022
08:17 am

क्या है खबर?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लगातार दो मैच जीत लिए हैं, लेकिन उनके लिए एक बुरी खबर भी आई है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के हाथ में चोट लगी है और वह 1-2 हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। टीम के हेडकोच टॉम मूडी ने बीती रात गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है।

बयान

सुंदर की चोट ठीक होने में लग सकता है एक हफ्ते का समय- मूडी

सुंदर को फील्डिंग के दौरान दाएं हाथ में चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। अब मूडी ने बताया, "वाशिंगटन सुंदर को दाएं हाथ में अंगूठे और अंगुली के बीच में चोट लगी है। हम अगले दो-तीन दिन तक उनकी चोट पर नजर रखने वाले हैं और उम्मीद करेंगे कि यह बड़ा झटका ना हो। मुझे लगता है कि इसके सही होने में लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा।"

प्रदर्शन

इस सीजन अब तक बेहतरीन रहा है सुंदर का प्रदर्शन

सुंदर ने इस सीजन अब तक बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और चार मैचों में चार विकेट ले चुके हैं। इस सीजन अब तक उन्होंने 14 ओवर की गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी 7.85 की रही है। इसके अलावा बल्ले से भी सुंदर ने मौका मिलने पर योगदान दिया है। उन्होंने दो पारियों में 29 की औसत और 207.14 की स्ट्राइक-रेट के साथ 58 रन बनाए हैं।

करियर

ऐसा रहा है सुंदर का IPL करियर

अपने IPL करियर में सुंदर ने अब तक 46 मैचों में 31.52 की औसत से 31 विकेट लिए हैं। खास बात यह है कि इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.03 का रहा है। उन्होंने पॉवरप्ले में भी अपनी उपयोगिता साबित की है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में सुंदर ने अब तक 40* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 275 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 123.32 का रहा है।

लेखा-जोखा

इस तरह हैदराबाद ने गुजरात को हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 64 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हार्दिक (50*) और अभिनव मनोहर (35) ने अपनी टीम को 162/7 के स्कोर तक पहुंचाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की थी। विलियमसन (57) ने शानदार बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन (34*) और ऐडन मार्करम (12*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।