Page Loader
LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: पाटीदार ने लगाया बेहतरीन शतक, LSG को मिला 208 का लक्ष्य
पाटीदार और कोहली (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: पाटीदार ने लगाया बेहतरीन शतक, LSG को मिला 208 का लक्ष्य

May 25, 2022
10:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/4 का स्कोर बनाया है। RCB से रजत पाटीदार ने शानदार शतक (112*) लगाया है। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 37 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ LSG से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए हैं। RCB की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में पाटीदार ने की तेज बल्लेबाजी

पारी की शुरुआत करने आए फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले ही पहले ओवर में आउट हो गए। शुरुआती झटके के बाद बल्लेबाजी के लिए आए रजत पाटीदार और विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की और शुरुआती छह ओवरों के बाद स्कोर 52/1 कर दिया। इस बीच पाटीदार ने 18 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए जबकि कोहली 17 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

अर्धशतक

पाटीदार ने लगाया अपना पहला शतक

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए पाटीदार ने पॉवरप्ले के बाद भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी महज 49 गेंदों में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से अपने IPL करियर का पहला शतक पूरा कर दिया। वह IPL प्ले-ऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पाटीदार ने 54 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। उन्होंने कार्तिक के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

टी-20 क्रिकेट

टी-20 क्रिकेट में रनों के मामले में फिंच से आगे निकले कोहली

धीमी बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने 24 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में रनों के मामले में आरोन फिंच (10,585) को पीछे छोड़ दिया है और वह विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा टी-20 रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,607 रन हो गए हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही लखनऊ की गेंदबाजी

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने चार ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 45 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया। युवा गेंदबाज मोहसिन खान ने अच्छी गेंदबाजी की और 25 रन देकर फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाया। दुष्मंता चमीरा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 54 रन लुटाए। आवेश खान ने 44 रन देकर एक विकेट लिया।