Page Loader
LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल

LSG बनाम RCB, एलिमिनेटर: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

May 24, 2022
02:25 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस नॉकआउट मुकाबले को जीतकर दूसरे क्वालीफायर में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। अपने पहले खिताब की तलाश में RCB ने लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। दूसरी तरफ LSG पहली बार लीग में शिरकत कर रही है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

IPL 2022

ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में RCB ने ग्रुप स्टेज के आठ मैच जीते और चौथे पायदान पर रहते हुए नॉकआउट दौर के लिए जगह बनाई। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

लखनऊ

क्रुणाल की हो सकती है लखनऊ में वापसी

अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में कप्तान राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी खेली थी। ऐसी ही अच्छी शुरुआत की उम्मीद LSG का खेमा इस जोड़ी से कर रहा होगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की वापसी हो सकती है। वह पिछले कुछ मैचों में हल्की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), लुईस, हूडा, वोहरा, स्टोइनिस, होल्डर, क्रुणाल, मोहसिन, आवेश और रवि बिश्नोई।

बैंगलोर

ऐसी हो सकती है बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

RCB ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) पर जीत दर्ज की थी। उस मैच मे विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का निश्चित ही आत्मविश्वास बढ़ा होगा। गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा पर सबकी निगाहें रहेंगी। एलिमिनेटर मुकाबले में RCB बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: कोहली, डु प्लेसिस (कप्तान), पाटीदार, मैक्सवेल, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, हर्षल, कौल और हेजलवुड।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान), दिनेश कार्तिक और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और दीपक हूडा। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान)। गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा, आवेश खान और हर्षल पटेल। यह मुकाबला बुधवार (25 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।