
KKR बनाम LSG: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने की IPL की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर्स क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने इतिहास बना दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए दोनों ने 210 रनों की अविजित ओपनिंग साझेदारी की है।
यह लीग इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
आइए जानते हैं कैसी रही लखनऊ की पारी और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राहुल और डिकॉक के बीच हुई यह साझेदारी किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। लीग में सबसे बड़ी 229 रनों की साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने की है।
आखिरी पांच ओवर
आखिरी पांच ओवरों में अकेले डिकॉक ने बनाए 71 रन
IPL इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद कोई विकेट नहीं गंवाया है। 16वें ओवर की शुरुआत से लेकर पारी खत्म होने तक डिकॉक ने अकेले 71 रन बनाए।
आखिरी पांच ओवर में लखनऊ ने 88 रन बटोरे जिसमें से डिकॉक ने अकेले 71 रन बनाए थे और यह दर्शाता है कि वह कितनी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे।
रिकॉर्ड
डिकॉक ने खेली लीग में तीसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी
डिकॉक ने 70 गेंदों में नाबाद 140 रनों की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 10 चौके शामिल थे। उन्होंने 36 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे। अगली 34 गेंदों में उन्होंने 90 रन बना डाले।
यह लीग इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी हो गई है। IPL में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल (175*) के नाम है।
छक्के
लीग में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बने डिकॉक
10 छक्के लगाने के साथ ही डिकॉक ने लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे किए हैं। वह लीग में कुल मिलाकर 105 छक्के लगा चुके हैं और लीग में 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लीग में 92 छक्के लगाए हैं और लीग के दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।