IPL 2022: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हार का सामना करना पड़ा।
शिकस्त के बाद अब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है। उन पर यह कार्यवाई IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते की गई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
राहुल ने स्वीकार किया अपराध
IPL ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आचार संहिता के लेवल-1 अपराध को स्वीकार किया है। हालांकि, IPL की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल पर यह कार्यवाई किस विशेष घटना के लिए की गई है।
बता दें पिछले हफ्ते ही राहुल पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था। लखनऊ की टीम 16 अप्रैल को हुए मैच में तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं कर सकी थी।
स्टोइनिस
स्टोइनिस को लगी फटकार
राहुल के साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस पर भी RCB के खिलाफ मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा है, जिसके लिए उनको फटकार लगाई गई है।
IPL की ओर से स्टोइनिस की घटना का जिक्र भी नहीं किया गया है। हालांकि, उन्हें बीते मंगलवार को हुए मैच में जोश हेजलवुड द्वारा फेंके गए एक ओवर के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था।
लेखा-जोखा
RCB के खिलाफ 18 रनों से हारा लखनऊ
RCB ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डु प्लेसी (96) और शाहबाज अहमद (26) ने अपनी टीम को 181/6 के स्कोर तक पहुंचाया था।
स्कोर का पीछा करते हुए LSG ने भी 33 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। क्रुणाल पंड्या (42) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन जोश हेजलवुड ने चार विकेट लेते हुए RCB को शानदार जीत दिलाई। LSG पूरे ओवर खेलकर 163/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
जानकारी
फिलहाल चौथे स्थान पर है लखनऊ
राहुल की कप्तानी में LSG की यह सात मैचों के बाद तीसरी हार है और फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। बैंगलोर से पहले LSG को राजस्थान और गुजरात के खिलाफ भी शिकस्त मिली है।