LSG बनाम RCB: हेजलवुड के करियर बेस्ट की बदौलत जीता बैंगलोर, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया है। यह इस सीजन RCB की पांचवीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसी (96) की बदौलत 181/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में LSG की टीम 163/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह RCB ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने पहले ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डु प्लेसी (96) और शाहबाज अहमद (26) ने अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए LSG ने भी 33 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। क्रुणाल पंड्या (42) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन जोश हेजलवुड ने चार विकेट लेते हुए RCB को शानदार जीत दिलाई।
6,000 टी-20 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बने राहुल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 24 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहे। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन विराट कोहली (10,392) ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (10,009) मौजूद हैं।
96 रनों की पारी खेलकर डु प्लेसी ने हासिल की ये उपलब्धि
13वें ओवर की समाप्ति तक डु प्लेसी 36 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने गियर बदलना शुरु किया और अगली 28 गेंदों में 54 रन बना डाले। उन्होंने 64 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। डु प्लेसी ने 24वीं बार IPL में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। पहली 100 पारियों में वह पांचवें सबसे अधिक बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विराट कोहली IPL में चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। दुश्मंता चमीरा उन्हें गोल्डन डक पर आउट करने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं। आखिरी बार कोहली 2017 में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची RCB
सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही RCB अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। सीजन की तीसरी हार झेलने वाली लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है। औरेंज कैप और पर्पल कैप में कोई बदलाव नहीं आया है। छह मैचों में 375 रन बनाने के साथ जोस बटलर के पास औरेंज कैप और छह मैचों में 17 विकेट लेने के साथ युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप मौजूद है।