IPL 2022: जीत के बावजूद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर लगा जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को हुए दिन के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 18 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में शतक लगाने वाले LSG के कप्तान केएल राहुल के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, राहुल पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मौजूदा सीजन में लखनऊ की यह पहली गलती
IPL ने आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर राहुल पर लगाए गए जुर्माने की पुष्टि की। आयोजनकर्ताओं ने बयान में कहा, "मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्लो ओवर रेट रखने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स पर जुर्माना लगाया गया है। यह मौजूदा सीजन में स्लो ओवर रेट के अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत टीम का पहला मामला था, इसीलिए कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
गलती दोहराने पर राहुल को होगा भारी नुकसान
यदि LSG अगले किसी मैच में आवश्यक ओवर रेट को बनाए रखने में विफल रहती है, तो कप्तान राहुल पर 24 लाख रुपये और साथ-साथ टीम के 10 अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या 25 प्रतिशत मैच फीस का दंड लगाए जाने के नियम हैं। तीसरी बार अपराध दोहराने में राहुल पर बड़ा जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध भी लगेगा। वहीं अन्य 10 खिलाड़ियों पर 12 लाख या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज राहुल
मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में राहुल ने 60 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। उन्होंने 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। राहुल ने अपने IPL करियर के 3,500 रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके 100 मैचों में 47.40 की औसत और 136.87 की स्ट्राइक रेट से 3,508 रन हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL में राहुल MI के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यूसुफ पठान IPL 2010 में ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
लखनऊ ने ऐसा जीता मैच
LSG ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन जोड़ दिए। कप्तान राहुल ने एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का तीसरा शतक लगाकर टीम को 199/4 स्कोर तक पहुंचाया। वहीं मनीष पांडे ने 29 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। जवाब में MI से रोहित (6) और ईशान (13) ने निराश किया। ब्रेविस (31), सूर्यकुमार (37) और कीरोन पोलार्ड (25) के संघर्ष के बावजूद MI की टीम पूरे ओवर खेलकर 181/9 का स्कोर ही बना सकी।
फिलहाल दूसरे स्थान पर है लखनऊ
लखनऊ ने अपने छह में से चार मैच जीत लिए हैं और फिलहाल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पांच में से चार जीत के साथ ही गुजरात शीर्ष पर बनी हुई है।