
KKR बनाम PBKS: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा।
KKR को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि PBKS ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी।
शुक्रवार को होने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
हेड-टू-हेड
कोलकाता ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक हुए मुकाबलों में KKR का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें PBKS ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 19 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है।
PBKS की मौजूदा टीम से शिखर धवन ने KKR के खिलाफ सर्वाधिक 794 रन बनाए हैं।
KKR की मौजूदा टीम से अजिंक्य रहाणे ने PBKS के खिलाफ 455 रन बनाए हैं।
PBKS
ऐसे हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
RCB के खिलाफ अपने पहले मैच में PBKS के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। हालांकि, बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई थी।
एक बार फिर PBKS कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी। अपना पहला मैच जीत कर आई हुई PBKS बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: मयंक, शिखर, लिविंगस्टोन, राजपक्षे, शाहरुख, ओडियन, बावा, अर्शदीप, हरप्रीत, संदीप और राहुल चाहर।
KKR
बिना बदलाव के उतर सकती है KKR
अपने पिछले मैच में KKR को नजदीकी मुकाबले में RCB से हार मिली थी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बल्लेबाजों ने निराश किया था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया था। अब तक अनुभवी उमेश यादव ने प्रभावित किया है और मुख्य गेंदबाज की भूमिका में नजर आए हैं। हार के बावजूद टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, राणा, अय्यर (कप्तान), बिलिंग्स, जैक्सन, रसेल, नरेन, साउथी, उमेश और वरुण चक्रवर्ती।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: भानुका राजपक्षे।
बल्लेबाज: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) और नितीश राणा।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: टिम साउथी, उमेश यादव, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
यह मुकाबला शुक्रवार (1 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।