LOADING...
RCB बनाम KKR: बैंगलोर ने आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मुकाबला, बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- iplt20.com

RCB बनाम KKR: बैंगलोर ने आखिरी ओवर में जीता रोमांचक मुकाबला, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2022
11:20 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तीन विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR की टीम 128 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। स्कोर का पीछा करते हुए RCB की पारी भी लड़खड़ाई थी, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने जीत हासिल की। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह RCB ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने नौ ओवर में 67 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। रसेल (25) और उमेश यादव (18) की बदौलत KKR 128 के स्कोर तक पहुंची थी। RCB के लिए वनिंदु हसरंगा ने 20 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए थे। स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने भी 17 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, शेर्फेन रदरफोर्ड (28) और शाहबाज अहमद (27) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

हर्षल पटेल

एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने हर्षल

परेशानी में पड़ी KKR के खिलाफ हर्षल पटेल ने शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर लगातार मेडन डाले। पटेल ने इन दो ओवर्स में दो विकेट भी हासिल किए। वह IPL के एक मैच में दो मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। इससे पहले RCB के लिए ही मोहम्मद सिराज ने 2020 सीजन में KKR के ही खिलाफ दो मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था।

आंद्रे रसेल

RCB के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रसेल

KKR ने लगातार विकेट गंवाए और आंद्रे रसेल (25) उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रसेल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के लगाए। RCB के खिलाफ वह 38 छक्के लगा चुके हैं और इस टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। रसेल ने डेविड वॉर्नर (38) की बराबरी की है। RCB के खिलाफ एमएस धोनी (46) ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में अपने 200 IPL मुकाबले पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। विकेटकीपर के रूप में सबसे अधिक मैच धोनी (215*) ने खेले हैं।