GT बनाम MI: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। GT ने अब तक 10 में से आठ मैच जीते हैं और शीर्ष स्थान पर मजबूती से कब्जा किया हुआ है। दूसरी तरफ प्ले-ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी MI ने अब तक नौ में से एक मैच जीता है। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है गुजरात
IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रही GT से पिछले मैच में साई सुदर्शन ने प्रभावित किया है। गेंदबाजी में प्रदीप सांगवान ने भी अब तक मिले मौकों को भुनाया है। हालांकि, मुख्य बल्लेबाज शुभमन गिल फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले मैच में पंजाब के हाथों शिकस्त झेलने के बावजूद गुजरात बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रिद्धिमान, शुभमन, सुदर्शन, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, अल्जारी, सांगवान, फर्ग्यूसन और शमी।
ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
MI से अपना IPL डेब्यू करने वाले कुमार कार्तिकेय ने गेंदबाजी में प्रभावित किया है। वहीं युवा ऋतिक शौकीन ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। MI एक बार फिर इन युवा गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा अच्छी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। संभावित एकादश: ईशान, रोहित, डेविड, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, शौकीन, सैम्स, बुमराह, कार्तिकेय और मेरेडिथ।
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम है। RR ने IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 217/5 का स्कोर बनाया था। यहां अब तक सात स्कोर 200 से अधिक बने हैं। यहां सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB (68/10) के नाम है। ब्रेबोर्न में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान में आठ मैचों में 274 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल और डेविड। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) और राहुल तेवतिया। गेंदबाज: मोहम्मद शमी, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला शुक्रवार (06 मई) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।