Page Loader
GT बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

GT बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Apr 02, 2022
07:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 10वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने हैं। DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें GT ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराया था जबकि DC ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी। दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

MCA स्टेडियम

MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 39 IPL मैच होस्ट कर चुका है। पुणे वारियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के अलावा इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी कुछ मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे और 61 रनों से मैच जीता था।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

DC के कप्तान ऋषभ पंत ने IPL में 85 मैचों में लगभग 35 की औसत से 2,499 रन हो गए हैं। वह दिल्ली की ओर से 2,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कुल 26वें खिलाड़ी बन जाएंगे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अब तक 95 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में डेल स्टेन (95) से आगे निकल सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

MCA में अब तक दिल्ली ने छह मैच खेले हैं, जिसमें से तीन जीते जबकि इतने ही हारे हैं। इस मैदान में दिल्ली आखिरी बार IPL 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेली थी।