टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ड्वेन ब्रावो, जानें उनके अदभुत आंकड़े
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में बेमिसाल सफलता हासिल की है। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हाल ही में ब्रावो IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कैसे हैं ब्रावो के आंकड़े।
सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
एक दशक से अधिक के करियर में ब्रावो ने दुनिया की लगभग सभी टी-20 लीग में हिस्सा लिया है। अब तक खेले 524 मैचों में ब्रावो ने सबसे अधिक 575 विकेट लिए हैं जिसमें उनकी इकॉनमी 8.19 की रही है। ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्रावो ने बल्ले से भी अपनी टीमों को अच्छा योगदान दिया है। ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में 23.51 की औसत के साथ 6,748 रन बनाए हैं।
IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो IPL में खेलने वाले सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह हाल ही में 153 मैचों में 171 विकेट लेकर लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। ब्रावो ने पांच अर्धशतकों की बदौलत 1,538 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 2011, 2018 और 2021 में CSK को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। CSK के अलावा वह मुंबई इंडियंस (2008-2010) और गुजरात लायंस (2016-2017) के लिए भी खेल चुके हैं।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो 2012 और 2016 में विश्व चैंपियन बनने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं। 2016 में वह वेस्टइंडीज के अहम खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने फाइनल में तीन विकेट लेने के साथ टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट हासिल किए थे। कुल मिलाकर ब्रावो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 78 विकेट चटकाए हैं।
सबसे अधिक टी-20 खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं ब्रावो
2020 में 500 टी-20 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बनने के अलावा ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 2016 में अपने 300 और 2017 में 400 विकेट पूरे किए थे। ब्रावो सबसे अधिक 16 टी-20 खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी रखते हैं। 2021 में उनकी कप्तानी में सेंट किट्स एंड नेविस ने CPL का खिताब जीता जो ब्रावो के करियर का 16वां खिताब था।