
IPL 2022: क्या हैं लखनऊ की मजबूती और कमजोरी? पढें टीम विश्लेषण और जरूरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, लेकिन इस सीजन लीग से जुड़ने वाली नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अभियान 28 मार्च से शुरु होगा।
वे अपना पहला मुकाबला लीग की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलेंगे।
बता दें लखनऊ की कप्तानी इस बार केएल राहुल करेंगे, जिन्हें 17 करोड़ रुपये देकर टीम ने अपने साथ खरीदा है।
इस बीच लखनऊ का टीम विश्लेषण करते हैं।
बल्लेबाजी
उम्दा है लखनऊ का बल्लेबाजी क्रम
लखनऊ में राहुल, एविन लुइस और क्विंटन डिकॉक जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो पॉवरप्ले में किसी भी विपक्षी गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
वहीं मनीष पांडे जैसे अनुभवी बल्लेबाज पर टीम ने भरोसा जताया है। हालांकि, पांडे के लिए पिछला सीजन खराब बीता था। वह कमजोर कड़ी भी साबित हो सकते हैं।
दीपक हूडा को बतौर मैच फिनिशर उपयोग में लाया जा सकता है।
कुल मिलाकर इकाई के रूप में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आता है।
गेंदबाजी
वुड के बाहर होने से कमजोर नजर आता है गेंदबाजी विभाग
मार्क वुड चोटिल होकर IPL से बाहर हुए हैं। यह टीम के लिए बड़ा झटका है।
लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। उन्होंने पिछले सीजन में कमाल किया था। हालांकि, आवेश के साथ जोड़ी बनाने के लिए टीम में बड़ा नाम नहीं है। विदेशी तेज गेंदबाजों में दुश्मंता चमीरा टीम में शामिल हैं।
स्पिन गेंदबाजी में लखनऊ के पास रवि बिश्नोई हैं, जो अपनी कलाई स्पिन से कमाल कर सकते हैं।
ऑलराउंडर
लखनऊ के पास हैं उपयोगी ऑलराउंडर्स
लखनऊ ने IPL नीलामी में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स के रूप में विदेशी ऑलराउंडर को खरीदा है। स्टोइनिस और होल्डर पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित करते रहे हैं।
भारतीय ऑलराउंडर्स में कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या पर लखनऊ ने दांव लगाया है।
कुल मिलाकर लखनऊ के पास उपयोगी ऑलराउंडर्स का अच्छा दल है, जो टीम को संतुलन प्रदान करेगा।
जानकारी
ऐसा है लखनऊ का पूरा स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डि कॉक, मनीष पाण्डेय, जेसन होल्डर, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, एविन लेविस, मोहसिन खान, मयंक यादव, आयुश बदोनी, काइल मेयर्स और करन शर्मा।
कार्यक्रम
ऐसा है लखनऊ का पूरा शेड्यूल
28 मार्च: GT बनाम LSG
31 मार्च: LSG बनाम CSK
04 अप्रैल: SRH बनाम LSG
07 अप्रैल: LSG बनाम DC
10 अप्रैल: RR बनाम LSG
16 अप्रैल: MI बनाम LSG
19 अप्रैल: LSG बनाम RCB
24 अप्रैल: LSG बनाम MI
29 अप्रैल: PBKS बनाम LSG
01 मई: DC बनाम LSG
07 मई: LSG बनाम KKR
10 मई: LSG बनाम GT
15 मई: LSG बनाम RR
18 मई: KKR बनाम LSG
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
राहुल और डिकॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। मनीष को तीन नंबर की जगह दी जा सकती है। हूडा, स्टोइनिस और क्रुणाल को मिडिल से लेकर लोवर ऑर्डर तक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
निश्चित तौर पर आवेश खान को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बिश्नोई को भी अधिक से अधिक मैच में उतारने की कोशिश की जाएगी। होल्डर, चमीरा और राजपूत तीन अन्य गेंदबाज हो सकते हैं।