Page Loader
IPL 2022: फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, 08 बजे से शुरू होगा खिताबी मुकाबला
29 मई को खेला जाना है फाइनल (तस्वीर- Twitter/@IPL)

IPL 2022: फाइनल मैच के समय में हुआ बदलाव, 08 बजे से शुरू होगा खिताबी मुकाबला

May 19, 2022
08:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे की बजाय 08:00 बजे से शुरू होगा। फाइनल से पहले स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह फैसला कर सकता है। बता दें खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को खेला जाना तय है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

टॉस

फाइनल मैच में 7:30 बजे होगा टॉस

फाइनल मुकाबले से पहले होने वाले समापन समारोह में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी और यह कम से कम 50 मिनट तक चलेगा। ऐसे में टॉस भी आधे घंटे देरी से 7:30 बजे होगा। बता दें IPL के मौजूदा सीजन में दिन के मुकाबलों के टॉस 03:00 बजे से जबकि शाम के टॉस 07:00 बजे से होते हैं।

टाइमिंग

अगले सीजन से बदल सकता है मैच का समय

रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने अगले पांच सालों के लिए टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीदने में रुचि रखने वाली पार्टियों को बता दिया है कि वे मैच शुरु करने के समय को 08:00 बजे से करने पर विचार कर रहे हैं। बोर्ड ने यह भी भरोसा दिलाया है कि वे डबल हेडर्स की संख्या कम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन दोपहर का मैच 04:00 बजे से शुरु कराया जाएगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लीग के ब्रॉडकास्ट के पहले 10 सालों में मैचों को लगातार 04:00 और 08:00 बजे शुरु कराया जाता था। हालांकि, दूसरे बार जब ये अधिकार पांच साल के लिए बिके तो समय में बदलाव किया गया था।

कार्यक्रम

ऐसा है प्ले-ऑफ का कार्यक्रम

IPL का पहला क्वालीफायर 24 मई को अंक तालिका की टॉप-2 टीमों के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 25 मई को कोलकाता में ही तीसरी और चौथी नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। 27 मई को अहमदाबाद में एलिमिनेटर जीतने वाली और पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। 29 मई को अहमदाबाद में ही फाइनल खेला जाएगा।

लेखा-जोखा

गुजरात और लखनऊ ने बना ली है प्ले-ऑफ में जगह

गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहले ही IPL 2022 के प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अभी भी अगले चरण के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI), गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।