Page Loader
अगले सीजन से बदल सकता है IPL मैचों की शुरुआत का समय
IPL ट्रॉफी

अगले सीजन से बदल सकता है IPL मैचों की शुरुआत का समय

लेखन Neeraj Pandey
May 19, 2022
11:14 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मशहूर और सफल टी-20 लीग है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार बड़े फैसले लेता रहा है। अब BCCI ने संकेत दिए हैं कि अगले साल से मैचों के समय में बदलाव हो सकता है। अगले साल से बोर्ड मैचों की शुरुआत के समय को रात 08:00 बजे से करने पर विचार कर रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

टाइमिंग

आठ बजे से मैच शुरु कराना चाहती है BCCI

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने अगले पांच सालों के लिए टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीदने में रुचि रखने वाली पार्टियों को बता दिया है कि वे मैच शुरु करने के समय को 08:00 बजे से करने पर विचार कर रहे हैं। बोर्ड ने यह भी भरोसा दिलाया है कि वे डबल हेडर्स की संख्या कम करने की कोशिश करेंगे, लेकिन दोपहर का मैच 04:00 बजे से शुरु कराया जाएगा।

पुरानी टाइमिंग

लंबे समय तक आठ बजे से शुरु हुए थे मैच

लीग के ब्रॉडकास्ट के पहले 10 सालों में मैचों को लगातार 04:00 और 08:00 बजे शुरु कराया जाता था। हालांकि, दूसरे बार जब ये अधिकार पांच साल के लिए बिके तो समय में बदलाव किया गया था। स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में प्रसारण अधिकार खरीदे थे और उन्होंने ही समय में बदलाव की मांग की थी। स्टार व्यूवरशिप के प्राइम टाइम में आधा घंटा अधिक इस्तेमाल करना चाहती थी।

नीलामी

कई कंपनियों ने खरीदे हैं प्रसारण अधिकार की नीलामी के कागजात

BCCI लीग के प्रसारण अधिकार बेच रही है और इसके लिए इच्छुक कंपनियों को जानकारी दे दी गई है। अब तक स्टार इंडिया, वियाकॉम 18, सोनी, अमेजन, जी, ड्रीम 11, दक्षिण अफ्रीका की सुपरस्पोर्ट्स और इंग्लैंड की स्काई ने कागजात खरीदे हैं। टाइम्स इंटरनेट ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि कागज खरीदने वाली हर कंपनी नीलामी में हिस्सा लेगी। कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो संभवतः नीलामी से पहले ही पीछे हट जाएंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

नीलामी 12 जून को होने वाली है और BCCI ने इसकी बेस प्राइस 32,890 करोड़ रुपये रखी है। यह पिछली डील का दोगुना अमाउंट होगा। देखना होगा कि क्या स्टार फिर से बड़ी रकम चुकाएगी या फिर किसी नई कंपनी को अधिकार मिलेंगे।