IPL 2022: जारी हुआ प्ले-ऑफ का कार्यक्रम, पुणे में खेली जाएगी विमेंस टी-20 चैलेंज
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के प्ले-ऑफ का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जैसी पहले उम्मीद थी उसी प्रकार कोलकाता और अहमदाबाद में प्ले-ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। प्ले-ऑफ की शुरुआत 24 मई को पहले क्वालीफायर के साथ होगी।
इसके अलावा विमेंस टी-20 चैलेंज का कार्यक्रम भी जारी किया गया है और इसके मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। IPL का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
प्ले-ऑफ
ऐसा है प्ले-ऑफ का कार्यक्रम
IPL का पहला क्वालीफायर 24 मई को अंक तालिका की टॉप-2 टीमों के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 25 मई को कोलकाता में ही तीसरी और चौथी नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।
27 मई को अहमदाबाद में एलिमिनेटर जीतने वाली और पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। 29 मई को अहमदाबाद में ही फाइनल खेला जाएगा।
विमेंस टी-20 चैलेंज
पुणे में खेले जाएंगे विमेंस टी-20 चैलेंज के मुकाबले
तीन टीमों के बीच होने वाला विमेंस टी-20 चैलेंज पुणे में खेला जाएगा। इसमें कुल चार मैच होने हैं जिनकी शुरुआत 23 मई को होगी। 24 मई को होने वाला मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से शुरु होगा क्योंकि उसी दिन IPL का पहला क्वालीफायर खेला जाना है।
इसके अलावा बाकी तीनों मैच रात 07:30 बजे से शुरु होंगे। 26 मई को तीसरा राउंड रॉबिन मुकाबला होगा और 28 मई को फाइनल खेला जाएगा।
टीमों की संख्या
विमेंस टी-20 चैलेंज में टीमों की संख्या बढ़ाने पर हुआ था विचार
2018 में शुरु हुए विमेंस टी-20 चैलेंज में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया था। 2020 सीजन में चार टीमों के बीच सात मैच कराए जाने का प्लान था, लेकिन कोरोना वायरस आने के कारण इस प्लान को अमल में नहीं लाया जा सका था।
बोर्ड लगातार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे संपूर्ण महिला IPL का आयोजन कराया जा सके और उम्मीद है कि अगले दो सालों में ऐसा देखने को मिलेगा।
इतिहास
ऐसा रहा है अब तक विमेंस टी-20 चैलेंज
2018 में दो टीमों के बीच टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया था और फिर 2019 में एक और टीम को इसमें जोड़ा गया था। इसका पहला सीजन मुंबई में सुपरनोवाज और ट्रॉयलब्लेजर्स के बीच खेला गया था जिसका फाइनल सुपरनोवाज ने जीता था।
2019 में सुपरनोवाज लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी थी और 2020 में उन्होंने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, 2020 में ट्रॉयलब्लेजर्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था।