Page Loader
कोरोना मामलों के चलते पुणे की बजाय ब्रेबोर्न में होगा दिल्ली बनाम पंजाब मैच
ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल

कोरोना मामलों के चलते पुणे की बजाय ब्रेबोर्न में होगा दिल्ली बनाम पंजाब मैच

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2022
02:42 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है और अब आयोजकों को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है। 20 अप्रैल (बुधवार) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होने वाले मैच का आयोजन स्थल बदल दिया गया है। यह मैच पुणे के MCA स्टेडियम में होने था, लेकिन अब इसे मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

कोरोना का मामला

बीते सोमवार को दिल्ली के तीन लोग मिले थे कोरोना संक्रमित

15 अप्रैल को दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव हुए थे और इस सीजन के बबल में पहला कोरोना का मामला सामने आया था। इसके अगले ही दिन टीम के मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार भी पॉजिटिव हो गए थे। बीते सोमवार (18 अप्रैल) को टीम के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जिसके बाद टीम को पुणे जाने से रोक दिया गया था। सोमवार को पॉजिटिव मिलने वालों में मिचेल मार्श भी शामिल हैं।

टेस्टिंग

20 अप्रैल की सुबह दिल्ली के दल का फिर से होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

IPL द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जो भी लोग संक्रमित मिले हैं उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इन सभी लोगों का छठे और सातवें दिन टेस्ट किया जाएगा और इसमें निगेटिव आने के बाद वे दोबारा बबल में एंट्री ले सकेंगे। 16 अप्रैल से ही दिल्ली की पूरी टीम का रोजाना आरटी-पीसीआर कराया जा रहा था। 19 अप्रैल को कराया गया चौथे राउंड का टेस्ट निगेटिव आया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिल्ली को पंजाब के बाद अगला मुकाबला 22 अप्रैल को पुणे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI इस मैच को भी मूव करेगी अथवा नहीं।

नियम

कोरोना प्रभावित टीमों के लिए क्या हैं नियम?

पिछले सीजन तक कोरोना से परेशान टीमों के लिए नियम था कि यदि कोई टीम कोरोना के कारण प्लेइंग इलेवन नहीं उतार पाती है तो उन्हें मैच हारा हुआ माना जाएगा और सामने वाली टीम को दो अंक दे दिए जाएंगे। इस सीजन टीमों को 12 खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने की छूट मिली है। यदि 12 खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टेक्निकल कमेटी इसको लेकर फैसला लेगी।