IPL 2022: कोरोना के खतरे के चलते क्वारंटाइन हुई दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। टीम ने आज पुणे के लिए रवाना होने के अपना प्लान को रद्द कर दिया है। Cricbuzz के मुताबिक दिल्ली की पूरी टीम फिलहाल अपने कमरों में क्वारंटाइन है और सबके लिए कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था मुस्तैद की गई है। टीम के सभी लोगों का आज और कल कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
विदेशी खिलाड़ी एंटीजेन में मिला है कोरोना संक्रमित
सोमवार की सुबह हुए रैपिड एंटीजेन टेस्ट में दिल्ली का एक विदेशी खिलाड़ी संक्रमित पाया गया। खिलाड़ी को सिरदर्द और हल्के बुखार की शिकायत है। सबके आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे और यदि इसमें भी वह खिलाड़ी संक्रमित मिलता है तो उसे ग्रुप से अलग किया जाएगा। यदि ऐसा होता है तो यह दिल्ली के कैंप से आने वाला तीसरा कोरोना का मामला होगा। पैट्रिक फरहार्ट के बाद अगले दिन एक मसाजर भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक ताजा मामले में खिलाड़ी के अलावा एक सपोर्ट स्टॉफ भी संक्रमित पाया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि सपोर्ट स्टॉफ का व्यक्ति वही मसाजर है या फिर कोई अन्य।
बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले थे दिल्ली के फिजियो
बीते शुक्रवार को लीग की शुरुआत के लगभग 20 दिन बाद IPL 2022 में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। IPL द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया था कि दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बयान में कहा गया, "दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल DC की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है।"
कोरोना प्रभावित टीमों के लिए क्या हैं नियम?
पिछले सीजन तक कोरोना से परेशान टीमों के लिए नियम था कि यदि कोई टीम कोरोना के कारण प्लेइंग इलेवन नहीं उतार पाती है तो उन्हें मैच हारा हुआ माना जाएगा और सामने वाली टीम को दो अंक दे दिए जाएंगे। इस सीजन टीमों को 12 खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरने की छूट मिली है। यदि 12 खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं रहते हैं तो टेक्निकल कमेटी इसको लेकर फैसला लेगी।