IPL 2021: बचे हुए मैचों में खेलने को लेकर क्या बोले न्यूजीलैंड के बोल्ट?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेले जाने हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह निर्णय लिया गया था।
इस बीच न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लीग में अपनी भागीदारी को लेकर बयान दिया है।
बोल्ट ने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह बची हुई लीग में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।
बयान
मैं मुंबई के लिए खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं- बोल्ट
बोल्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत खेलने के लिए शानदार जगह है और मैंने स्पष्ट रूप से यहाँ की संस्कृति और प्रशंसकों को अनुभव किया है। लेकिन इस बार हालात कुछ अलग थे।"
बोल्ट ने आगे कहा, "ऐसा लगता है कि बाकी के मैच UAE में होने जा रहे हैं जहां यह पिछले साल बहुत अच्छी तरह से चला था। इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं मुंबई के लिए खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।"
बयान
IPL में शामिल होने के लिए मैं आभारी हूं- बोल्ट
बोल्ट ने कहा, "मुझे लगता है कि चीजें स्पष्ट रूप से वहां बहुत तेजी घटित हुई। मैंने घर आने और परिवार के साथ थोड़ा समय बिताने का फैसला किया। IPL में शामिल होने के लिए मैं आभारी हूं कि उस मंच पर खेलने का मौका मिला। जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था, मुझे खुशी है कि मैं सुरक्षित बाहर निकल गया और अब आगे खेल सकता हूं।"
जानकारी
4 जून को इंग्लैंड पहुंचेंगे बोल्ट
वर्तमान में न्यूजीलैंड में मौजूद बोल्ट 4 जून को इंग्लैंड पहुंच जाएंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिस कर सकते हैं। हालांकि, वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में निश्चित तौर पर खेलेंगे।
प्रदर्शन
ऐसा रहा था बोल्ट का प्रदर्शन
पिछले सीजन में अपनी घातक गेंदबाजी से कमाल करने वाले बोल्ट ने इस सीजन की शुरुआत में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग के स्थगित होने से पहले सात मैचों में 3/20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ आठ विकेट लिए थे। इस बीच उनका गेंदबाजी औसत लगभग 28 का रहा था।
वह IPL 2021 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की ओर से राहुल चाहर (11) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
IPL 2021
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए जुलाई तक इंतजार करेगी BCCI
सितंबर-अक्टूबर में ज्यादातर देश अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे। ऐसे में BCCI के लिए IPL में विदेशी खिलाड़ियों को उपलब्ध करा पाना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई टॉप विदेशी खिलाड़ी लीग से बाहर रह सकते हैं।फिलहाल भारतीय बोर्ड इस बारे में कोई बयान नहीं दे रहा है और वे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जुलाई तक इंतजार करने वाले हैं।