Page Loader
IPL 2021: इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप

IPL 2021: इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप

May 13, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 बीते 04 मई को स्थगित कर दी गई। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच लीग सम्पन्न नहीं हो सकी। स्थगित होने से पहले इस सीजन में 29 मुकाबले खेले जा चुके थे। इस बीच कुछ युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। एक नजर डालते हैं उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर।

#1

आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान अपनी टीम के लिए विकेट झटकने वाले गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने इस सीजन में आठ मैचों में 16.50 की औसत और 7.70 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट हासिल किए। पॉवरप्ले में विकेट लेने वाले आवेश भारतीय चयनकर्ताओं को भी प्रभावित करने में सफल रहे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर स्टैंडबाई गेंदबाज के तौर पर चुने गए हैं।

#2

हरप्रीत बरार

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बरार ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 19 रन देकर विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के बड़े विकेट लिए। वहीं उन्होंने बल्ले से 17 गेंदों में 25* रनों का भी योगदान दिया था। इस सीजन में हरप्रीत ने दो मैचों में 5.42 के प्रभावशाली इकॉनमी रेट से चार विकेट लिए।

#3

हर्षल पटेल

RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस सीजन में सात मैचों में 15.11 की शानदार औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए। कप्तान कोहली ने उनका इस्तेमाल डेथ ओवर्स में किया, जहां उन्होंने कामयाबी हासिल की। IPL 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हर्षल ने घातक गेंदबाजी की और 27 रन देकर पांच विकेट लिए थे। RCB ने वो मैच दो विकेट से जीता था।

#4

देवदत्त पडिक्कल

RCB के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन में खेले छह मैचों में 39 की औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 195 रन बना लिए थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हुए मुकाबले में पडिक्कल ने शतक (101*) लगाया था। वह इस सीजन में शतक लगाने वाले संजू सैमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बने थे। 20 वर्षीय पडिक्कल IPL में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।

#5

रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में सात मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए। पहले कुछ मैचों में निराश करने वाले गायकवाड़ ने बाद के मैचों में फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 44 गेंदों में 75 रनों की उम्दा पारी खेली थी। वह CSK के भरोसेमंद बल्लेबाज बन कर उभरे हैं।