IPL 2021: विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी पर आश्वस्त फ्रेंचाइजी, UAE के होटलों से कर रही बात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोरोना के बीच लीग को पूरा करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। बचे हुए सीजन को पूरा करवाने के लिए बोर्ड के सामने विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी चिंता का विषय बना हुआ है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक लीग की फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त हैं।
BCCI विदेशी खिलाड़ियों को लेकर रास्ता निकाल लेगा- अधिकारी
लीग के फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI विदेशी खिलाड़ियों को लेकर रास्ता निकाल लेगा। उन्होंने कहा, "BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद हमें यह बताया गया कि इस बारे में विदेशी बोर्ड्स से बातचीत की जाएगी और उनकी उपलब्धता पर विचार होगा। हमें विश्वास है कि BCCI इसका समाधान ढूंढ लेगा। यह BCCI के अधिकारियों का मामला है, इसलिए हमें उनके निर्णय का इंतजार करना चाहिए।"
BCCI से ट्रेवल प्लान स्पष्ट होने के बाद बुक कर सकेंगे होटल
एक अन्य अधिकारी ने बताया, "IPL का बचा हुआ सीजन UAE में आयोजित किया जाएगा। हम यह भी जानते हैं कि BCCI के पदाधिकारी कार्य योजना पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं और इस समय दुबई में हैं। इसलिए, एक बार हमारे पास प्रोटोकॉल पर स्पष्टता होने के बाद, विशेष रूप से UAE पहुंचने के बाद टीमों को क्वारंटाइन के नियम क्या होंगे। इसके बाद ही होटल के कमरों को ब्लॉक कर सकते हैं।"
होटल बुकिंग को लेकर चल रही है चर्चा
इसके अलावा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्यादातर टीमें पिछले साल वाला होटल ही बुक करने की योजना पर विचार कर रही है। अधिकारी ने कहा, "बातचीत चल रही है और एक बार जब हम यात्रा योजना के बारे में BCCI से जानेंगे तो हम होटल बुक कर देंगे। एक या दो टीमों को छोड़कर, आप उम्मीद कर सकते हैं कि अधिकांश टीमें वही होटल बुक करें जो उन्होंने पिछले सीजन में किया था।"
"फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की वेतन कटौती का अधिकार"
BCCI के अधिकारी ने बताया कि अगर जो खिलाड़ी बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो फ्रेंचाइजी के पास उनके वेतन में कटौती करने का अधिकार होगा। अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से कहा, "हां, यह सही है, अगर विदेशी खिलाड़ी IPL के लिए UAE नहीं जा सकते हैं, तो फ्रेंचाइजी उनके वेतन में कटौती करने और उन्हें प्रो-राटा के आधार पर भुगतान करने के अधिकार में होंगे।"
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए जुलाई तक इंतजार करेगी BCCI
सितंबर-अक्टूबर में ज्यादातर देश अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे। ऐसे में BCCI के लिए IPL में विदेशी खिलाड़ियों को उपलब्ध करा पाना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई टॉप विदेशी खिलाड़ी लीग से बाहर रह सकते हैं। फिलहाल भारतीय बोर्ड इस बारे में कोई बयान नहीं दे रहा है और वे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जुलाई तक इंतजार करने वाले हैं।