IPL 2021: जानें सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। स्थगित होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन में निराशजनक प्रदर्शन किया है। SRH ने सात मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की थी। वहीं टीम दो अंको के साथ तालिका में अंतिम आठवें पायदान पर है। SRH के शेड्यूल सहित अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने IPL 2021 में जबरदस्त शुरुआत की थी। उन्होंने सात मैचों में 41.33 की औसत से 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं केन विलियमसन ने चार मैचों में 128 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हमेशा की तरह राशिद खान छाए हुए हैं। लेग स्पिनर राशिद ने सात मैचों में 6.14 की किफायती इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
इन खिलाड़ियों ने किया निराश
ऑलराउंडर विजय शंकर ने निराश किया है। बल्ले से उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए हैं। टीम के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर शुरुआती मैचों में लय में नहीं दिखे थे। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने नौ से ऊपर (9.10) के इकॉनमी रेट से रन दिए। वहीं खलील अहमद भी पांच मैचों में चार विकेट ही ले सके हैं।
IPL 2021 के लिए SRH के मैचों का कार्यक्रम
22 सितंबर: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 07:30 बजे 25 सितंबर: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, शाम 07:30 बजे 27 सितंबर: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 07:30 बजे 30 सितंबर: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 07:30 बजे 03 अक्टूबर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 07:30 बजे 06 अक्टूबर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 07:30 बजे 08 अक्टूबर: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, दोपहर 03:30 बजे
ऐसा है SRH का पूरा स्क्वाड
केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, मनीष पाण्डेय, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, जैसन रॉय, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जॉनी बेयरेस्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थंपी और जेसन होल्डर, मुजीब उर रहमान, केदार जाधव और जगदीश सुचित।
इस खबर को शेयर करें