Page Loader
IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी
IPL के बचे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे राशिद और नबी

IPL 2021: बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी

लेखन Neeraj Pandey
Aug 16, 2021
06:06 pm

क्या है खबर?

UAE में अगले महीने से होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन के लिए अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान उपलब्ध रहेंगे। अफगानिस्तान में चल रही वर्तमान मुश्किलों के बीच उनकी उपलब्धता को लेकर संशय था। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने खुद इस बात को साफ किया है कि ये दोनों खिलाड़ी बची हुई लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

जानकारी

SRH के CEO ने की पुष्टि

ANI से बात करते हुए SRH के CEO ने कहा कि दोनों अफगानी खिलाड़ी UAE में एक्शन में दिखेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जो कुछ चल रहा है उस बारे में उनकी बात नहीं हुई है, लेकिन खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

प्रदर्शन

SRH के लिए ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

हालिया समय में नबी और राशिद दोनों ने SRH को काफी फायदा पहुंचाया है। राशिद इस लीग के सबसे खतरनाक लेग-स्पिनर्स में से एक हैं। वह अब तक IPL में 20.10 की शानदार औसत के साथ 69 मैचों में 85 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ये विकेट 6.23 की किफायती इकॉनमी से झटके हैं। नबी ने अब तक 13 विकेट लेने के अलावा 177 रन भी बनाए हैं।

द हंड्रेड

द हंड्रेड में खेल रहे हैं राशिद

राशिद फिलहाल ट्रेंट रॉकेट्स के लिए द हंड्रेड के पहले संस्करण में खेल रहे हैं। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि अफगानिस्तान में जो हो रहा है उससे राशिद काफी परेशान हैं। राशिद का परिवार अफगानिस्तान से बाहर नहीं जा सका है और उन्हें इस बात की काफी चिंता है। वह लगातार सोशल मीडिया पर शांति की अपील करते देखे जा रहे हैं।

कार्यक्रम

19 सितंबर से शुरु होगा IPL का बचा हुआ सीजन

19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच बड़े मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बचा हुआ सीजन दोबारा शुरु होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को तो वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को खेला जाएगा और लीग का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए सीजन में सात डबल हेडर्स खेले जाएंगे